पुस्तकालय एवं रीडिंग रूम रविवार को भी खोले जाने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विवि के छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोबिन सिंह असवाल के नेतृत्व में आइसा छात्र संगठन ने विवि के श्रीनगर और चौरास कैंपस की लाइब्रेरी और रीडिंग रूम रविवार को भी खोले जाने व विवि में बने नए महिला छात्रावास को जल्द से जल्द खोले जाने की मांग की। इस संदर्भ में उन्होंने कुलसचिव को ज्ञापन भी दिया। इस दौरान छात्रों ने सीयूईटी प्रवेश परीक्षा से हो रही समस्याओं के बारे में भी वार्ता की। उन्होंने प्रवेश परीक्षा में 60 प्रतिशत सीट प्रदेश के युवाओं के लिए आरक्षित करने की मांग की। इसके अलावा विवि की वेबसाइट को 24 घंटे खोलने, विवि के व्यावसायिक कोर्सेज में कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था करने, एग्रीकल्चर विभाग के छात्रों को ऑनर्स की मार्कशीट एवं डिग्री देने व विवि में रिक्त पदों पर चल रही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की मांग की। मौके पर आइसा छात्र संगठन के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, नगर सचिव समरवीर रावत, ऋतिक नेगी आदि मौजूद रहे।