लो वोल्टेज और बिजली बिलों में गड़बड़ी पर किया एसडीओ विद्युत का घेराव
रुद्रपुर। वार्ड 17 की शिव कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार को एसडीओ विद्युत अंबिका यादव का घेराव किया। उनका आरोप था कि वार्ड में लो वोल्टेज और बिजली के बिलों में भारी गड़बड़ी हो रही है। कई बार मौखिक और लिखित शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। वॉर्डवासियों ने समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बॉबी राठौर के नेतृत्व में कांग्रेसी विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे। वहां एसडीओ यादव का घेराव करते हुए कहा कि वार्ड 17 में शिव कॉलोनी की तहत आती जय ईष्टदेव कॉलोनी में हमेशा लो वोल्टेज की समस्या रहती है। बिजली होने के बावजूद बिजली के उपकरण नहीं चल पा रहे हैं। इसके अलावा बिजली बिलों में खासी गड़बड़ी है। समस्याओं के लिए कई बार कहा फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। एसडीओ यादव ने वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्या का हल कर दिया जाएगा। यहां होशियार सिंह, प्रेम सिंह, जगत सिंह मौजूद रहे।