पर्यावरण जागरूकता रैली निकाल किया पौधरोपण
पिथौरागढ़। राजकीय महाविद्यालय मुवानी में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली और मंगरोली में पौधरोपण किया। गुरुवार को प्राचार्य डॉ.गिरीश चंद्र पंत ने मुवानी के स्थानीय लोगों को पेड़ों के महत्व को समझाया और पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान डॉ.सुधीर कुमार, डॉ.रुपेश कुमार, राज कमल किशोर, डॉ.नीमा जोशी, धर्मेंद्र सिंह, अंशुल कुमार, दिवाकर सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।