16 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर किसानों का प्रदर्शन
रुद्रपुर। संयुक्त किसान मोर्चा उत्तराखंड ने किसानों की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सीडीओ के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि डेढ़ साल पहले दिल्ली में चले आंदोलन को खत्म करने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था, लेकिन किसानों की मांगें जस की तस हैं। किसानों से किए गए वादों को पूरा करने के बजाय काश्तकारों को जल, जंगल और उनकी जमीन से बेदखल कर कॉरपोरेट के हवाले करने की नीतियों पर सरकार चल रही है। कहा कि किसान आंदोलन की मुख्य मांग आयोग की सिफारिशों को लागू कर किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और खरीद की गारंटी कानून बनाने, संपूर्ण कर्ज माफी की थी। किसान नेता जसबीर सिंह ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित विद्युत संशोधन विधेयक 2022 को बिजली का निजीकरण करने का जरिया बताया। किसान नेता जगदीश ठाकुर ने कहा गन्ना किसानों के लिए 500 रुपए प्रति कुंतल समर्थन मूल्य तय करने, छोटे किसानों को खेतीहर मजदूरों के लिए दस हजार प्रतिमाह किसान पेंशन योजना लागू करने की मांग उठाई। यहां काबल सिंह, नरेश पंडित , गुरदीप सिंह, सुरजीत सिंह , गुरमीत सिंह, अमृत पाल सिंह, गुरजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, कुलदीप सिंह, जसबीर सिंह, प्रकाश सिंह, जयपाल सिंह, जगदंबिका प्रसाद, ललित मटियाली आदि मौजूद रहे।