भारी बारिश से दोमंजिला मकान ध्वस्त
पिथौरागढ़। सीमांत में भारी बारिश के कारण एक दोमंजिला पैतृक आवास ध्वस्त हो गया। खतरे को देखते हुए परिवार ने कुछ समय पूर्व ही मकान खाली कर दिया था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इधर, तवाघाट-धारचूला सड़क भूस्खलन से बंद हो गई है।
जिला मुख्यालय में बीती रात भारी बारिश हुई। इससे पुनेड़ी गांव के मनोहर पुनेड़ा पुत्र नंदा बल्ल्भ पुनेड़ा का मकान ध्वस्त हो गया। पुनेड़ा ने बताया कि मकान में पूर्व से ही खतरा मंडरा रहा था। इस कारण उन्होंने करीब चार माह पूर्व ही उक्त मकान को खाली कर दिया। घटना के दौरान मकान में कोई न होने से कोई जनहानि नहीं हुई। उनकी सूचना के बाद राजस्व की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। भाजपा नेता दीपक पुनेड़ा ने प्रशासन से दैवीय आपदा मद से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
तवाघाट-धारचूला सड़क भूस्खलन से बंद: तवाघाट-धारचूला सड़क भूस्खलन से बंद हो गई है। सोमवार को इस मार्ग में जगह-जगह पहाड़ी दरकने से मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गिरे। इससे मार्ग में पूरी तरह से आवाजाही ठप हो गई। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।