सिडकुल कंपनी श्रमिक की मौत के मामले में केस दर्ज
रुद्रपुर। कंपनी में लोडिंग करते हुए ट्रक की टक्कर से श्रमिक की मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कालीनगर, विजयनगर दिनेशपुर निवासी साधना मंडल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पति रवि मंडल कई सालों से सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करते थे। बीती 18 अगस्त की दोपहर वह कंपनी परिसर के अंदर लोडिंग का कार्य कर रहे थे। आरोप था कि इस दौरान एक ट्रक चालक ने लापरवाही और तेजी से ट्रक को बैक कर दिया। ट्रक की चपेट में आकर उसके पति रवि मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पति को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकितस्कों ने उन्हें रेफर कर दिया। 24 अगस्त को अस्पताल ले जाते समय उसके पति की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी का आरोप था कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से उसके पति की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।