महोत्सव में सहयोग के लिए डीएम से मिले
चम्पावत। चम्पावत। झूमाधुरी मेला संयोजक कमेटी ने डीएम नवनीत पांडेय से मुलाकात कर महोत्सव में सहयोग करने की मांग की। कहा कि प्रशासन अपनी ओर से मेले में सांस्कृतिक टीम को भेज सहयोग करे। महोत्सव में सांस्कृतिक टीमों की व्यवस्था करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था की भी उन्होंने मांग की। बताया कि झूमाधुरी मेला क्षेत्र का बड़ा मेला है। इसमें एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। महोत्सव 20 से 23 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। डीएम से मिलने वालों में मेलाध्यक्ष मोहन चंद्र पाटनी, प्रबंधक रमेश चंद्र पाटनी, उपाध्यक्ष हरीश सिंह महर, कोशाध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, मदन सिंह, राजेंद्र प्रसाद, रमेश पाटनी, गंगा सिंह आदि रहे।