राइंका मरोड़ा के छात्रों को स्कूल ड्रेस बांटी
नई टिहरी। राइंका मरोड़ा में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रधानाचार्य एससी बडोनी ने निशुल्क ड्रेस का बांटी। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों के छात्रों को सरकार की ओर से निशुल्क स्कूल और स्काउट गाइड ड्रेस दी जाती है। शिक्षक डॉ. त्रिलोक चंद सोनी ने कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को बेहतर पढ़ाई के साथ निशुल्क मध्यान भोजन, किताब, ड्रेस आदि की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करने की अपील की। मौके पर ड्रेस प्रभारी राजेंद्र रावत, स्काउट गाइड प्रभारी नवीन भारती, अनूप कुमार थपलियाल, कुलदीप चौधरी, गिरीश कोठियाल, आईडी वशिष्ठ, तेजी महर, शशि ड्यूडी, ऋषिवाला चौधरी, रामस्वरूप उनियाल, राकेश पंवार आदि मौजूद थे।