आनंद प्रबंधक और चंदन अध्यक्ष बने
नई टिहरी। घनसाली के नैलचामी कोठी के कनकपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। प्रबंधन समिति भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद बिष्ट को प्रबंधक तथा चंदन सिंह गुसाईं को अध्यक्ष चुने गये। राइंका ठेला नैलचामी के प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह चौहान को बीईओ भिलंगना ने चुनाव संपन्न कराने हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। पीठासीन अधिकारी के तौर पर संजीव नौटियाल ने चुनाव संपन्न करवाये। विद्यालय के पूर्व प्रबंधक शरण सिंह कंडारी ने नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शुभकामना दी। उन्होंने ने कहा कि बीते दो दशक पूर्व विद्यालय की स्थापना की गई थी,विद्यालय ने इन वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं, उन्होंने प्रबंधक ओर समिति के लोगों से विद्यालय में शैक्षिक और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार करने को कहा। मौके पर दिनेश गुसाईं,राजीव गुसाईं, राजेन्द्र सजवाण,राजेन्द्र रावत,दीवान सिंह, विद्यालय प्रधानाध्यापक एसएस गुसाईं,मकान सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।