चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग
पुलिस ने 169 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में मामला पंजीकृत कर दिया गया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 मिशन को लेकर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ धर पकड़ में लगी है। इसी को लेकर चेकिंग अभियान में गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण व एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में जनपद पुलिस ने अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को 169 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान जीतपाल सिंह पुत्र जयवीर सिंह निवासी कांदी, पोस्ट बाड़व के रुप में की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।