कांस्टेबल की पत्नी से 43 हजार की ठगी
रुद्रपुर
रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात एक कांस्टेबल की पत्नी से 43 हजार रुपये की ठगी हुई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस कांस्टेबल हर्षवर्धन सिंह ने थाने में तहरीर दी है। इसमें कहा है कि 11 अक्तूबर की सुबह उनकी पत्नी तूलिका नेगी के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन पर सामने वाले ने उनका रिश्तेदार बताया। पत्नी को झांसे में लेकर पैसों की मांग की। पत्नी ने सच मानकर फोन पे नंबर पर उस व्यक्ति को 43 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पंतनगर एसएचओ आरएस डांगी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया है।