आईपीएल 2025 के बीच मचा बवाल, राजस्थान रॉयल्स पर लगा मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप
नई दिल्ली,
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा 18वें सीजन के बीच एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. 2008 की चैंपियन और 2022 सीजन की रनर-अप राजस्थान रॉयल्स की टीम पर आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम 19 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयुपर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना पाई और 2 रन से मैच हार गई. इस करीबी हार के बाद, राजस्थान रॉयल्स की टीम पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है.
श्रीगंगानगर से भाजपा विधायक और आरसीए की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने कहा, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का मैच फिक्स था. आखिरी ओवर में 9 रन बनाना आसान है वो भी तब जब हाथ में 6 विकेट हों. मैं मांग करता हूं कि इस मैच की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जो भी रिपोर्ट आए उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए.
बता दें कि, इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 181 रन का लक्ष्य दिया था. रन चेज़ के दौरान एक समय पर आरआर का स्कोर (156/2) पर था. यशस्वी जायसवाल और स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग क्रीज पर थे. राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों पर 25 रन चाहिए थे, लेकिन फिर लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने जायसवाल और पराग को आउट कर दिया. आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 9 रन की दरकार थी. लेकिन, विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और शुभम दुबे 9 रन बनाने में विफल रहे.
राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल 8 मैचों में 6 हार और 2 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. उनका अगला मैच 24 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ है. इस मैच से पहले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम पर गंभीर आरोप लगे हैं. जिससे पूरी टीम सवालों के घेरे में आ गई है.