उत्तराखंड में कोरोना के 546 केस, 13 मौतें

देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। मंगलवार को 546 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2717 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, 13 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश भर में मरीजों का आंकड़ा बढक़र 334965 हो गया है। हालांकि, इनमें से 310291 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 11885 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक 6797 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5992 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *