झाड़ियों में मिला व्यक्ति का शव
देहरादून।
तेलपुर चौक के निकट झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक के पास से जहरीली गोलियां भी मिली है। पुलिस आशंका जता रही है कि व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की है। इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि तेलपुर चौक के पास झाड़ी में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली। मृतक के पास से जहरीली गोलियों का एक पैकेट मिला। घटनास्थल के आसपास उल्टी पड़ी थी। मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र से पहचान दीनानाथ निवासी फतेहपुर रायबरेली उप्र व वर्तमान निवासी पित्थुवाला, देहरादून के रूप में हुई। मृतक की पत्नी व स्वजन को घटनास्थल पर बुलाया गया, जिन्होंने पहचान की। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घरेलू विवाद के चलते व्यक्ति ने आत्महत्या की है।