मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया
उत्तरकाशी
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रूहेला ने निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर शानिवार को मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने बीएलओ को तय कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों पर दावों और आपत्तियां प्राप्त करने तथा 1 जनवरी 2024 की तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अर्ह लोगों के नाम सूची में जोड़ने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करने ही हिदायत दी है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रूहेला ने गत दिन जिले के सभी 554 मतदेय स्थलों को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशित कर 1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचन नामावली का विशेष पुनरीक्षण किए जाने के अभियान की शुरूआत कराई थी। इस अभियान को लेकर जिला मुख्यालय के राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज एवं रा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निर्धारित मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के काम में बीएलओ की भूमिका को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि तय कार्यक्रमानुसार बीएलओ बूथों पर उपस्थित रहने के साथ ही घर-घर जाकर भी मतदाताओं के नाम जोड़े जाने एवं गलत नाम हटाये जाने तथा त्रुटियों को सुधार किए जाने हेतु दावे और आपत्तियों को प्राप्त करने का कार्य सावधानीपूर्वक व तत्परता के साथ संपादित करें। कहा कि नामावली के पुनरीक्षण हेतु अगले नवंबर माह में 04,05, 25 तथा 26 तारीख को विशेष अभियान चलाया जाएगा। विशेष अभियान की तिथियों में बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर ही मौजूद रहेंगे। प्राप्त दावों और आपत्तियों को निस्तारण 26 दिसंबर तक करने के बाद आगामी पांच जनवरी 2024 को निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा उपस्थित रहे।