भारतीय मजदूर संघ भी पर्यटन में पीपीपी मोड के खिलाफ
देहरादून
भारतीय मजदूर संघ ने पर्यटन में पीपीपी मोड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जीएमवीएन, केएमवीएन के पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड देने की प्रक्रिया का विरोध किया। चेतावनी दी कि यदि जबरन पीपीपी मोड की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया, तो बड़े स्तर पर विरोध जताया जाएगा। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री शेखरानंद पाण्डेय ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को भेजे पत्र में कहा कि जीएमवीएन और केएमवीएन में पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड पर देने की तैयारी की जा रही है। यदि इन आवास गृहों को पीपीपी मोड पर दिया जाएगा, तो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने वाले रोजगार की संभावनाएं भी समाप्त हो जाएगी। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी। स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैयाा कराने को पर्यटक आवास गृहों की संख्या बढ़ाई जाए। जो मौजूदा पर्यटक आवास गृह हैं, उन्हें आगे बढ़ाया जाए। रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए जाए। ऐसे में यदि दोबारा पीपीपी मोड की दिशा में पर्यटन विभाग आगे बढ़ा, तो विरोध किया जाएगा।