नैनीताल की टीम ने जीती चैंपियनशिप
कोटद्वार
राजकीय स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में नैनीताल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। अंतिम दिवस पर आयोजित अंडर 19 बालिका वर्ग फाइनल में देहरादून पहले व नैनीताल दूसरे स्थान पर रहा। बालक वर्ग में नैनीताल पहले व ऊधम सिंह नगर दूसरे स्थान पर रहा। अंडर 17 बालक वर्ग में नैनीताल की टीम पहले और बागेश्वर की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में नैनीताल की टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चैपिंयनशिप पर कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर देहरादून और मेजबान पौड़ी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को नगर निगम मेयर हेमलता नेगी ने पुरस्कृत किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अयाजुद्दीन, रविंद्र सिंह रावत, सुषमा दास, लखपत राज कुकशाल,विजेंद्र नेगी, प्रभाकर रावत, मनोज नेगी, प्रकाश आर्य, संजय सिंह, अजय कुमार और गिरीश चंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।