मंडी सचिव ने वसूला 6500रूपये का जुर्माना
देहरादून
मंडी सचल दल ने निरंजनपुर मंडी परिसर में बिना मास्क पहने 12 व्यक्तियों को व परिसर में अतिक्रमण करने वाले 10 व्यापारियों से 6500 का जुर्माना वसूल किया। सभी को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। मंडी सचिव विजय थपलियाल के साथ इस मौके पर मंडी निरीक्षक अजय डबराल, पर्यवेक्षक प्रदीप शर्मा, निरीक्षक हरीश कोहली, प्रीतम डिमरी, प्रवेश शर्मा, विवेक भंडारी, जितेन्द्र आदि मौजूद थे।