39 लाख हड़पने के आरोप में केस दर्ज
रुद्रपुर
पुलभट्टा पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी से सरकारी भूमि पर बने मकान को बेचकर 39 लाख रुपये हड़प करने के आरोप में केस दर्ज किया है। अकील अहमद और तौफीक अहमद पुत्र तज्जन निवासी ग्राम कुरैय्या किच्छा ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 मई को मो. अली पुत्र मो. शाह निवासी इन्द्रानगर सिरौलीकलां वार्ड 20 किच्छा ने 55 लाख रुपये में अपने मकान का सौदा उनके साथ किया था। उन्होंने 39 लाख रुपये का भुगतान मो. अली को कर दिया था और शेष 16 लाख रुपये 11 नवबंर को देने तय हुए थे। आरोप है कि जब वह और तौफीक शेष रकम मो. अली के पास लेकर गए, तब पता चला कि वह मकान सरकारी भूमि में दर्ज है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि मो. अली उनकी रकम वापस करने में टालमटोल कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।