ऊर्जा मंत्रालय के निर्णयों पर त्वरित कार्यवाही मांग
नई टिहरी
ग्राम तल्ला-उप्पु के टिहरी बांध से प्रभावित शेष काश्तकारों ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य खेम सिंह चौहान के नेतृत्व में डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर पत्र सौंपते हुए ऊर्जा मंत्रालय के काश्तकारों के पक्ष में हुए निर्णयों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। जिस पर डीएम ने एसई पुनर्वास को ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता खेम सिंह चौहान के नेतृत्व में बांध प्रभावित ग्राम तल्ला-उप्पुल के काश्तकारों ने डीएम दीक्षित से मुलाकात कर पत्र सौंपते हुए उन्हें अपन समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि अधिकांश किसानों की भूमि जलमग्न होने से वे काश्तकारी से वंचित हैं। जिससे उनके सामने आजीविका की गंभीर समस्या है। बची हुई भूमि भी जंगल में तब्दील हो गई है। लगभग ढाई दशक की उनकी लड़ाई के बाद पुर्नवास विभाग, ऊर्जा मंत्रालल और जिला प्रशासन ने उनके पक्ष में निर्णय लेकर भूमि आवंटन की कार्यवाही शुरू की है। जिसमें बहुत देरी की जा रही है। उऊर्जा मंत्रालय के तहत हुए निर्णयों को लेकर काश्तकारों को त्वरित लाभ प्रदान किया जाय। ताकि काश्तकार अपनी आजीविका शुरूकर जीवन यापन की ओर आगे बढ़ें। जिस पर डीएम ने एसई पुर्नवास को काश्तकारों को लेकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर सोनदा, सोबत सिंह नेगी, अमर दास, कमला देवी, सुशीला, गीता देवी, सुशीला चौहान सहित अन्य ग्रामीण काश्तकार मौजूद रहे।