24 पेटी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
ऋषिकेश
नशा तस्करी में संलिप्त एक युवक को पुलिस ने देसी और अंग्रेजी शराब की 24 पेटी के साथ गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त आरोपी की कार को पुलिस ने सीज कर दिया है। पूछताछ में पहचान सागर पुत्र इंद्र सिंह निवासी ग्राम भरवा कातल, चंबा टिहरी के रूप में हुई है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को श्यामपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।