वरिष्ठ नागरिकों ने 08 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठजनों ने नहर पटरी की खराब हालत को ठीक कराने एवं ज्वालापुर अंडर पास में कई बुनियादी जरुरतों को पूरा करने की मांग नगर आयुक्त से की। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि ज्वालापुर स्थित रेलवे अंडरपास ज्वालापुर में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है अंधेरा रहता है। जिससे रात के समय वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को दिक्कत होती है। हम वरिष्ठजन अंडरपास पर लाइट लगाने की मांग करते हैं। बरसाती सीजन में अंडरपास में होने वाले जलभराव का कोई स्थायी समाधान। ज्ञापन भेजने वालों में हरदयाल अरोड़ा, बाबूलाल, सुमन, एमसी त्यागी, सुखवीर सिंह, शिवकुमार शर्मा, अशोक पाल, वाईएस राणा, प्रेम भारद्वाज आदि मौजूद रहे।