तमंचा, कारतूस के साथ ग्रामीण गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी के अनुसार बुधवार की देर सायं शक्तिफार्म को जाने वाली नहर रोड पर संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रोककर पूछताछ की। आरोपी के पास तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। एसआई ने बताया कि पूछताछ में नाम विश्वजीत मंडल निवासी रतनफार्म नंबर 1 शक्तिफार्म बताया।