पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
श्रीनगर गढ़वाल
कोविड काल में आर्थिक तंगी झेल रहे अलकनंदा कमांडर यूनियन ने वाहन चालकों एवं मालिकों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पौड़ी विधायक मुकेश कोली को ज्ञापन सौंपा। कहा कि दो वर्षो से लगातार निजी परिवहन मैक्स, सूमो, बुलेरों बस संचालक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है। प्रदेश सरकार के स्तर से मांगों पर कार्यवाही हो तो राहत मिल सकती है। श्रीनगर अलकनंदा कमांडर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा ने विधायक को दिये ज्ञापन में कहा कि कोरोना के चलते व्यवसाय पूर्ण रूप से ठप है। यूनियन लगातार सरकार से राहत मांग रही है। उन्होंने सरकार से प्रदेश के सभी निजी परिवहन वाहनों की आयु सीमा दो वर्ष बढाने, वाहनों के दस्तावेजों की वैधता दो वर्ष के लिए बढ़ाये जाने की मांग की। यूनियन के देवेन्द्र मिश्रा ने उत्तराखंड सरकार से केन्द्र सरकार को पत्राचार कर बीमा कंपनियों से एक वर्ष का बीमा सरकार नि:शुल्क कराने की मांग की है। जबकि वाहनों का दो वर्ष का टैक्स माफ करने, वाहन स्वामियों को आर्थिक सहायता के रूप में पांच हजार तथा चालक को दो हजार रूपये प्रतिमाह देने की मांग सरकार से की है। मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अपनी परिवहन नीति बनाये तेल कीमत लगातार बढ़ रही है, किंतु कराये में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है। किराये में भी बढोत्तरी की जाए। उन्होंने विधायक पौड़ी से यूनियन के पदाधिकारियों की वार्ता सीएम से कराये जाने हेतु समय भी मांगा है। वाहन चालकों ने कहा कि कोविड काल में सरकार की ओर से पांच सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही की जाती है, तो वाहन चालकों व स्वामियों को राहत मिलेगी। वार्ता के दौरान भाजपा जिला मंत्री जितेन्द्र रावत, यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह चौहान, संरक्षक राकेश बर्त्वाल, विक्रम गुंसाई, अनिल डंगवाल आदि मौजूद थे।