चाकू के साथ दो दबोचे
हरिद्वार
श्यामपुर पुलिस ने चाकू के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि लाहडपुर पिकेट से चिडियापुर के गश्त के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध पकड़ लिए। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चाकू बरामद हुए। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम नाम अजमल और वशीर निवासीगण ग्राम नलोवाला बताया। दोनों का संबंधित धारा में चालान कर दिया।