चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, महिला समेत तीन धरे
हरिद्वार
सिडकुल पुलिस के हत्थे चढ़े एक महिला समेत तीन आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद हुई है। आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि वाहन स्वामी अमन कुमार पुत्र जगदीश निवासी ग्राम पहाड दरवाजा नगीना जिला बिजनौर यूपी, हाल निवासी रावली महदूद की बाइक क्षेत्र से चोरी कर ली गई थी। एसआई मीनाक्षी बिष्ट की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने विशाल पुत्र धर्म सिंह निवासी, राजलोक विहार बहादराबाद, सागर पुत्र पप्पू निवासी, वाल्मीकि बस्ती बहादराबाद और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।