बैंक कर्मी की बाहक चोरी
रुड़की
कस्बे के बालावाली तिराहे पर स्थित बैंक शाखा में तैनात कर्मी जानपाल सिंह शनिवार को ड्यूटी पर थे। उन्होंने अपनी बाइक रोज की तरह बैंक गेट के बाहर खड़ी की थी। दोपहर बाद ड्यूटी खत्म कर वे बाहर आए, तो बाइक गायब थी। काफी तलाश करने पर भी बाइक नहीं मिली। जान पाल ने अज्ञात पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।