भगवानपुर में फैक्ट्री कर्मी की ट्रक की चपेट में आकर मौत
रुड़की
ट्रक की चपेट में आकर कस्बे के फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जाएगी। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात फैक्ट्री कर्मी अमित कुमार (25) निवासी इमलीखेड़ा थाना कलियर काम पूरा कर रायपुर चौक के पास पहुंचा। इस बीच ट्रक की चपेट में आकर अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। दुघर्टना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 108 के मदद से अमित को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लिया है। थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि फैक्ट्रीकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है, तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।