STATE NEWS UTTARAKHAND चरस के साथ युवक गिरफ्तार January 23, 2024 admin 0 Comments रुड़की पुलिस ने गश्त के दौरान सिकरौढ़ा मार्ग पर सोलानी नदी पुल के पास एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से 05.16 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान रोहित कुमार निवासी चौली शहाबुद्दीनपुर के रूप में हुई।