विधायक ने सड़क डामरीकरण का श्री गणेश
चमोली
क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने गैरसैंण- घंडियाल- हाई स्कूल महरगांव कुल 18 किमी मोटर मार्ग का डामरीकरण का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डामरीकरण के उपरांत इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया होगी। कहा कि उनकी सरकार की मंशा सभी गांवों को सड़क से जोड़ने की है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक एवं उनके साथ आये प्रतिनिधियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख शशि सौरियाल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हीरा फनियाल, नगर मंडल अध्यक्ष कस्तूरा देवी, युवा मोर्चा जिअ महावीर रावत, जिपंस विनोद नेगी, बलवंत सिंह, दयाल सिंह, त्रिलोक सिंह आदि कई भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।