चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
रुड़की
पुलिस ने फैक्ट्री के गोदाम से चोरी हुए सामान के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर किया है। पुलिस के अनुसार रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में पद्मावती इंफ्रास्ट्रक्चर के गोदाम से कुछ युवकों ने बिजली के समान के साथ कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया था। जिसमें सुरक्षाकर्मी उदयवीर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई शुरू की। जिसमें दो युवकों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अंकुल कुमार व गुलशन निवासी रायपुर थाना भगवानपुर बताया है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि चोरी के समान के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।