फैक्ट्री से सामान चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ा
रुड़की
फैक्ट्री से सामान चोरी कर भाग रहे युवक को फैक्ट्री कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश कर दिया है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी के अनुसार बीती देर रात किशनपुर गांव में स्थित दवाई की फैक्ट्री से कंप्रेसर मशीन का फीडर चोरी कर भाग रहे युवक को फैक्ट्री कर्मियों ने सुरक्षा गार्ड की मदद से पकड़ लिया। एचआर मैनेजर रवि चौहान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी भालविंदर निवासी मुरैना थाना गवाना अलीगढ़ हाल के खिलाफ मामला दर्ज कर, पकड़े गए युवक को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।