उत्तराखंड के सवालों पर चुप रहे प्रधानमंत्री:   कांग्रेस

देहरादून

कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में आयोजित चुनावी रैली से उत्तराखंड को अहम सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं। मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दीपिका पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य हाल के वर्षों में बेरोजगारी, बढ़ते पलायन, ध्वस्त होते इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था की बिगड़ते हालात के कारण त्रस्त रहा है। जनता को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री अपने चुनावी भाषण में इन मुद्दों पर अपनी बात रखते, लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा। उन्होने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम अब तक उजागर नहीं हो पाया है। इसी तरह केदारनाथ मंदिर से सोना गायब होने का भी पता चहीं चल पाया है। प्रदेश के युवा लगातार भर्ती परीक्षा लीक को लेकर आंदोलनरत रहे, जिन पर प्रदेश सरकार ने लाठीचार्ज तक किया। इसी तरह केंद्र सरकार की अग्निवीर जैसी योजना से प्रदेश के युवाओं का भविष्य प्रभावित हुआ है। दस साल शासन करने के बाद भाजपा सरकार अपने लिए और पांच साल और मांग रही है, वहीं अग्निवीर को चार साल में रिटायर्ड किया जा रहा है।
दीपिका पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड सरकार भू कानून की मांग को अनसुना कर रही है, प्रदेश में शराब, खनन माफिया को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 में भ्रष्टाचार को लेकर एक छद्म माहौल खड़ा किया, असली भ्रष्टाचार अब चुनावी चंद के रूप में सामने आ चुका है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, महामंत्री विजय सारस्वत, मीडिया कॉडिनेटर राजीव महर्षी, महामंत्री नवीन जोशी, गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *