फायरिंग करने के आरोप में एक गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस ने घर में फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 32 बोर का रिवाल्वर, दो कारतूस के खोखे, 14 जिन्दा कारतूस बरामद किए है। पुलिस को सूचना मिली चुकटी देवरिया में एक व्यक्ति अपने घर की खिड़कियों पर फायरिंग कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से रिवाल्वर लेकर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम घनश्याम पुत्र बलवन्त सिंह परिहार बताया। पुलिस को रिवाल्वर में चार जिन्दा कारतूस एवं दो खोखा कारतूस भरे मिले। पूछताछ के दौरान पता चला घनश्याम ने दो राउंड फायर कर घर के अन्दर लगी खिडक़ी तोड़ दी। पुलिस के खोजबीन करने पर कमरे के अंदर से एक चली हुई बुलेट भी बरामद हुई तथा कमरे में लगी खिडक़ी की जाली में छेद एवं शीशा टूटा हुआ मिला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 32 बोर का रिवाल्वर, दो कारतूस के खोखे, 14 जिन्दा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।