उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में इंस्पायर पंजीकरण बढ़ाने तथा विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से अटल उत्कृष्ट राइंका हल्दूचौड़ में दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यू कॉस्ट देहरादून के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर एवं जिला समन्वयक डॉ. हिमांशु पांडे ने शुभारंभ किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी भी ऑनलाइन माध्यम से कार्यशाला से जुड़े। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 60 से 80 हजार रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति मिलेगी। सहयोगी संस्था मित्र के अध्यक्ष भुवन कर्नाटक एवं ईवाई की संयोजक दीपा डसीला ने भी मार्गदर्शन किया। इस मौके पर छात्रवृत्ति के लिए चयनित नैनीताल के 42 टॉपर्स को अधिमानी प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. हिमांशु पांडे ने किया।