अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण कर मतगगणना की तैयारियों का लिया जायजा
हरिद्वार
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए केंद्रीय विद्यालय में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया।उन्होंने एआरओ, मतगणना कक्ष तथा पोस्टल बैलेट गणना कक्षों का निरीक्षण किया किया। उन्होंने कंट्रोल रूम के स्वागत कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से समस्त व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी ली। साथ ही संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केन्द्र के नोडल अधिकारी सुरेश तोमर से अत्यधिक गर्मी को देखते हुए मतगणना कर्मियों के लिए पानी, जलपान, कूलर और पंखे की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विधान सभाओं के कक्षों में सुव्यवस्थित ढंग से मतगणना कर्मियों के कुर्सियों और टेबल के समानान्तर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।