बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दुकान में घुसी बेकाबू कार
रुडक़ी। रुडक़ी में मंगलवार सुबह शेर सिंह राणा चौक से रामनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक बेकाबू कार एक दुकान में जा घुसी। गनीमत यह रही की इस दौरान दुकान के आसपास कोई मौजूद नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक को बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई। रुडक़ी के शेर सिंह राणा चौक से सौ मीटर की दूरी पर रामनगर को जाने वाले मार्ग पर मंगलवार सुबह अचानक बहुत जोर की आवाज हुई। आसपास के लोग अपनी दुकान से बाहर आए तो देखा एक कार नाई की दुकान का दरवाजा तोड़ कर दरवाजे पर फंसी हुई थी। जिसको देखेते ही लोगों की भीड़ मौके पर लग गयी। लोगों ने मिलकर कार को दुकान से बाहर किया। जबकि इस दौरान कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार का नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।