पुलिस ने दो गांवों में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया
रुडक़ी
कोतवाली की पुलिस ने मंगलवार को लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर व खेड़ी कलां गांव में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दोनों गांवों में दो सौ पौधे रोपे। साथ ही ग्रामीणों को पेड़ों का महत्व समझाकर उनसे हर महीने एक पेड़ लगाने के साथ ही इसकी देखभाल करने की अपील की। हरेला पर्व के तहत लक्सर पुलिस कई दिन से पौधरोपण कर रही है। मंगलवार को कोतवाल प्रदीप चौहान व एसएसआई मनोज सिरोला के नेतृत्व में दो टीमों ने लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर व खेड़ी कलां गांव में अभियान चलाकर नीम, आंवला, शीशम, अमरूद, आम, पीपल व बरगद के दो सौ पेड़ लगाए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों का पेड़ों का महत्व बताया। कहा कि धरती पर जब तक हरियाली है, तभी तक मनुष्य का जीवन भी सुरक्षित है। यदि पेड़ नहीं रहेंगे तारे मानव जीवन के लिए जरुरी ऑक्सीजन भी नहीं मिल पाएगी। उन्होंने ग्रामीणों ने अपील की कि वे अपने घर के आसपास, खेतों में या फिर सार्वजनिक स्थल पर हर महीने कम से कम एक पेड़ लगाए और व्यस्क होने तक उसकी देखभाल भी करें। अभियान में एसआई अशोक कश्यप, उमेश नेगी, एकता ममगाई, डिंपल जोशी आदि ने भी सहयोग दिया।