गोवंश चोरी व गोकशी का फरार आरोपी गिरफ्तार
विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने गोवंश चोरी और गोवंश संरक्षण अधिनियम के चार मामलों में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवंश चोरी व गोवंश संरक्षण अधिनियम के चार मुकदमों में आरोपी इकलाख उर्फ लाखा पुत्र अलीशेर निवासी माजरी थाना सहसपुर लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आने के डर से आरोपी रिश्तेदारों के घरों में चोरी छिपे रह रहा था। आरोपी की तलाश में लगातार पुलिस इधर उधर छापेमारी कर रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। आखिरकार पुलिस को चकमा देकर आरोपी ग्राम पंचायत माजरी पहुंचा। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया। एसओ सहसपुर नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी कविंद्र राणा व कांस्टेबल नीरज शुक्ला शामिल रहे।