कांवड़ से पूर्व लघु व्यापारियों को परिचय पत्र देने की प्रक्रिया शुरु
हरिद्वार
नगर निगम प्रशासन की ओर से शनिवार को कांवड़ मेले से पहले वर्ष 2018 के पंजीकृत लघु व्यापारियों को परिचय पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर आयुक्त वरुण चौधरी के आदेश पर लघु व्यापारियों के परिचय पत्र के लिए आवेदन पत्र लेने शुरू किए गए। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा फेरी समिति सदस्य राजकुमार, कमल सिंह, सुमन गुप्ता, आशा देवी, मोनू तोमर, तस्लीम अहमद ने परिचय पत्र कैंप में सहयोग किया। परिचय पत्र कैंप में कर निर्धारण अधिकारी सुनीता सक्सेना, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला शामिल रहे।