गोदाम से पकड़ी चीड़ की लकड़ी और छिलके, गोदाम सील
अल्मोड़ा
नैनी में शुक्रवार को प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप धौलखंडी के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने एक गोदाम में छापा मारा। गोदाम में बारह-बारह घन मीटर की चीड़ के छिलके व गुलिया बरामद की गई। साथ ही गोदाम को भी सील कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा प्रदीप कुमार धौलाखण्डी के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी कनारीछीना आशुतोष जोशी व उनकी टीम के द्वारा चर्चाली अनुभाग के अन्तर्गत एक बन्द पड़े गोदाम से चीड़ प्रकाष्ठ (छिलका आदि) बरामद किया गया। जिसे विभागीय अभिरक्षा में लेकर सीज कर लिया गया है एवं नपत कराई जा रही है। गोदाम को सील करने की कार्यवाही की गई है एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तराखण्ड यथा संशोधित 2001) की सुसंगत धाराओं में वन अपराध दर्ज किया गया है। डीएफओ ने बताया कि इस प्रकार के अवैध भण्डारण एवं वन अपराधों के विरुद्ध भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी।