समझौते के नाम पर पत्नी को ससुराल बुलाकर पीटा
रुड़की
समझौते के नाम पर पत्नी को ससुराल बुलाकर पति ने पीट दिया। इसके बाद विवाहिता ने अपने परिचितों व परिवार को बुलाकर पति व लोगों के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी पक्ष को भी पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाने की तैयारी कर रही है। रुड़की कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर निवासी व्यक्ति का विवाह हापुड़ जिला गाजियाबाद निवासी महिला से करीब तीन साल पूर्व हुआ था। विवाह के कुछ महीनो बाद ही दंपति में मनमुटाव को लेकर झगड़े होने लगे थे। जिसके बाद एक याचिका कोर्ट में भी दायर की गई थी। दोनों पक्षों में काफी समय से समझौते और विवाद को शांत कराने के भी प्रयास चल रहे हैं। महिला के मुताबिक पति ने शनिवार को विवाद को निपटाने के नाम पर घर बुलाया था। जहां दोनों में फिर से विवाद हो गया और इस बीच पति ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद महिला के शराब होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह महिला की जान बच पाई। जिसके बाद महिला रोती हुई रुड़की कोतवाली पहुंची और अपने परिचित और रिश्तेदारों को भी फोन पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद महिला ने अपने परिचितों के साथ मिलकर शनिवार दोपहर को पति व अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य आरोपों में लिखित तहरीर पुलिस को सौंपी है। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपियों को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया जा रहा है।