शिक्षा मंत्री को ट्विट कर रोष जताया रोष

रुद्रप्रयाग।

डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षितों ने प्राथमिक शिक्षा में देरी पर शिक्षा मंत्री को ट्विट कर रोष जताया है। कहना है कि प्रशिक्षण के लगभग दो वर्ष पूरे होने वाले हैं। लेकिन रोजगार के अभाव में वे घर बैठने को मजबूर हैं। डायट डीएलएड संघ के अध्यक्ष संजय टम्टा, प्रकाश, हिमांशु, अमित मंडोली, जितेंद्र आदि ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को ट्विट किया है। कहा शिक्षा निदेशालय ने पूर्व में एक कलैंडर जारी किया था, जिसमें भर्ती की काउंसलिंग 18 से 20 जून तक पूरी होनी थी। लेकिन जुलाई माह के आखिरी सप्ताह के बाद भी इस मामले में जिले में कोई प्रत्यावेदन लिस्ट अपलोड नहीं हो पाई है। उन्होंने सरकार से न्यायालय संबंधित मामलों का निपटारा कर प्राथमिक शिक्षक भर्ती की कार्रवाई शुरू करने की मांग की है, जिससे प्रशिक्षित को रोजगार मिल सके। ट्विट के जरिए कहा गया है कि आगामी सितंबर-अक्तूबर में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना है। इन हालातों में विभाग को जल्द शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए, जिससे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई सुचारु चलती रहे। उन्होंने जल्द कार्रवाई न होने की स्थिति में शिक्षा निदेशालय में नियुक्ति की मांग को लेकर धरना देने की चेतावनी भी दी है, जिसकी जिम्मेदारी शासन व विभाग की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *