कांग्रेस का पानी के बिल माफ करने को लेकर प्रदर्शन

नई टिहरी

शहर कांग्रेस कमेटी ने पानी के बिल माफ करने व कनेक्शन न काटने की मांग को लेकर बुधवार को जल संस्थान कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदशर्न कर रोष जाहिर किया। जल संस्थान के ईई को ज्ञापन सौंपकर कनेक्शन काटने की कार्यवाही बंद करने मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में बुधवार को जल संस्थान के ईई कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर पानी के बिलों की वसूली व वसूली न होने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही पर रोष जाहिर करते हुए जमकर धरना-प्रर्दशन करते हुए नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने इस मौके पर कहा कि बांध प्रभावित व विस्थापित नई टिहरी के निवासियों के बिल हनुमंत राव कमेटी के सिफारिश पर माफ होने चाहिए। सीएम सहित पूर्व पेयजल मंत्री इसकी घोषणा तक कर चुके हैं। इस बाबत शहर में होर्डिंग्स लगाकर प्रचार तक किया जा चुका है। लेकिन अब पानी के बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाकर जल संस्थान लोगों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही कर रहा है। जो कि उचित नहीं है। बांध प्रभावितों को भानिवाला, पथरी व बंजारावाला में पानी के बिलों की माफी की सुविधा है, तो फिर नई टिहरी के प्रभावितों व विस्थापितों के साथ क्यों भेदभाव किया जा रहा है।
ईई केा ज्ञापन सौंपकर कनेक्शन काटने की कार्यवाही बंद करने की मांग की। नहीं तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, जुनेद, बद्धिपाल परमार, चंदू, अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र नौडियाल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आशा रावत, गबर सिंह रावत, अनिता देवी, रीना देवी, उषा देवी, कमला, रेखा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *