पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार
पथरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक को सोशल मीडिया पर अपने एकाउंट से पाकिस्तान जिंदाबाद लिखते और पाकिस्तान आर्मी का वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार नसीपुर कलां निवासी सोहन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अनस नाम का एक युवक जो अपने मामा के घर पर नसीरपुर कलां जाता रहता है, उसने अपने व्हाट्एसप पर पाकिस्तान की आर्मी का एक वीडियो वायरल कर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था। सील कर दिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया युवक को देवबंद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।