युवक पर चाकू से हमला, बीच-बचाव में आए युवक को भी किया घायल
हरिद्वार
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कस्साबान में आपसी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में बीच-बचाव करने आए एक अन्य युवक को भी घायल कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित नसीम पुत्र हमीद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोहल्ला कस्साबान निवासी दिलशाद उर्फ हाथी बीते कई दिनों से उसे और उसके भाई सलीम को जान से मारने की धमकी दे रहा था। 26 अप्रैल की रात कस्साबान पुलिया के पास दिलशाद ने उसे गालियां दीं, लेकिन नसीम अनदेखा कर आगे बढ़ गया।