शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ज्वालापुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, मारपीट और गाली-गलौज के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने एक अप्रैल को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पीड़िता ने आरोपी योगराज उर्फ जोगराज पुत्र चरण सिंह, निवासी ग्राम धनसीनी, जनपद बिजनौर, वर्तमान निवासी मंडी का कुआं, कटहरा बाजार,के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत ने बताया कि पुलिस की टीम ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।