सांसद नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और लोगों की जानें जा रही हैं। कहीं न कहीं जागरूकता की कमी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में प्रभावी कदम उठाएं। मेला नियंत्रण भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने दुर्घटनाओं के आंकड़े, ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर, स्पीड कंट्रोल बोर्ड, सड़क के गड्ढों, साइन बोर्ड, हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की बारीकी से जानकारी ली। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार जनपद में पहले से चिन्हित 40 में से 34 ब्लैक स्पॉट ठीक कर दिए हैं। बाकी ब्लैक स्पॉट भी जल्द ठीक कर दिए जाएंगे। बताया कि अभी तक 68 में से 49 दुर्घटना संभावित क्षेत्र ठीक कर दिए गए हैं।