पशुओं को लावारिस छोडऩे पर 5लोगों पर जुर्माना
श्रीनगर गढ़वाल
ऑपरेशन कामधेनु के तहत पशुओं को सडक़ों पर आवारा छोडऩे पर पुलिस ने पांच लोगों पर 1000-1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि सडक़ों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने ओर इन पशुओं के कारण सडक़ दुर्घटनाएं घटित होने को देखते हुए ऑपरेशन कामधेनु चलाया जा रहा है। कहा इसके तहत श्रीनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अपने पशुओं को सडक़ों में आवारा छोडऩे पर पांच व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश संरक्षण (संशोधन) अधिनियम-2015 के अनुसार कार्यवाही कर प्रत्येक व्यक्ति पर 1000 रुपये का जुर्माना किया गया।