स्कूल और मंदिरों को किया सेनिटाईज
चमोली। प्रदेश सरकार द्वारा जारी नई एसओपी के आधार पर सीमान्त नगर एवं विकासखंड जोशीमठ के सभी विद्यालय नवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के संचालन के लिए सोमवार से खुल चुके हैं। विद्यालय खुलने पर बच्चे संक्रमण मुक्त रह सकें इसे लेकर सोमवार को नगर पालिका ने जोशीमठ के सभी खुल चुके विद्यालयों को सेनेटाइज किया। नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों की टीम ने जोशीमठ नगर के ऐसे सभी विद्यालय जहां सोमवार से पढ़ाई शुरू हो गई है को सेनेटाइज किया। बताया कि इसके अतिरिक्त सावन मास का सोमवार होने के कारण शिवालयों में लोग जलाभिषेक को पहुंचे हैं। इसलिए नगर के ऐसे सिवालय जहां भक्तों की तादात अधिक रही उनको भी सेनेटाइज किया गया है।